Thursday, July 12, 2018

जो बीत गई सो बात गई

One of my colleagues had introduced me to this poem by Dr.Harivansh Rai Bachchan.

जीवन में एक सितारा था
माना वह बेहद प्यारा था
वह डूब गया तो डूब गया
अम्बर के आनन को देखो
कितने इसके तारे टूटे
कितने इसके प्यारे छूटे
जो छूट गए फिर कहाँ मिले
पर बोलो टूटे तारों पर
कब अम्बर शोक मनाता है
जो बीत गई सो बात गई

Jo Beet Gayi so baat gayi? Itna aasan hota hai life me accept karna toh kya baat thi.. But the way he has explained this clarity taking different examples from nature is just amazing.
जीवन में वह था एक कुसुम
थे उसपर नित्य निछावर तुम
वह सूख गया तो सूख गया
मधुवन की छाती को देखो
सूखी कितनी इसकी कलियाँ
मुर्झाई कितनी वल्लरियाँ
जो मुर्झाई फिर कहाँ खिली
पर बोलो सूखे फूलों पर
कब मधुवन शोर मचाता है
जो बीत गई सो बात गई

Anyway cribbing over something which is done, doesn't help.
so why not leave it when we realise that it is done. If at all sharing this 'kavita' helps you accept this fact even by 1% I think my job is done!


No comments:

Post a Comment